BHOPAL. राजधानी भोपाल में बीएचईएल यानी भेल की 500 फीट पाइपलाइन चोरी है। नापतौल विभाग के दफ्तर के पास गायत्री मंदिर के सामने भेल की 450 एमएम व्यास की पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए 5 सेक्युरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। राजधानी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पाइपलाइन को चोरी होने से बचाने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।
नशेड़ियों की करतूत
बताया जा रहा है कि नशेड़ियों ने 10 नवंबर से 19 नवंबर के बीच पाइपलाइन के पास से गुजरने वाली दूसरी लाइन फोड़कर 500 फीट लंबे पाइप चुरा लिए थे। यहां तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड में 3 पूर्व सैनिक और 2 सिविल गार्ड शामिल हैं। इनके लिए भेल प्रबंधन सुरक्षा कंपनी को हर महीने करीब एक लाख रुपए अदा कर रहा है।
सुरक्षा में तैनात गार्डों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं
जानकारी के अनुसार पांचों गार्ड तीन शिफ्ट शाम 4-12, रात 12-8 और सुबह 8-4 बजे तक ड्यूटी करते हैं। पूर्व सैनिकों को 25-25 हजार और सिविल गार्ड को 12-12 हजार रुपए महीना दिया जा रहा है। लेकिन उनके लिए न ही बैठने की व्यवस्था की गई है और न ही ठंड और धूप से बचने के लिए शेड बनाया गया है। अभी सर्दियों की रात में भी उन्हें पत्थरों पर बैठकर ही ड्यूटी करनी पड़ रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
500 फीट की कॉस्ट आयरन
इस मामले में भेल प्रबंधन ने कहा कि 500 फीट की कॉस्ट आयरन (सीआई) लाइन नशेड़ियों ने चुराई थी। एमपी नगर पुलिस ने इन्हें पकड़ भी लिया, लेकिन रिकवर कुछ नहीं हुआ। इस वजह से केवल एक ही लाइन से भेल क्वाटर्स, बाजारों और फैक्ट्री में पानी सप्लाई हो रहा है।
अब 40 लाख में बिछाएंगे डीआई लाइन
भेल प्रबंधन ने कहा कि चोरी हो चुकी 500 फीट सीआई लाइन की जगह अब डक्टाइल आयरन (डीआई) लाइन बिछाई जाएगी। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2 और स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां लाइन खुले में है। इन स्थानों पर भी पुरानी लाइन को बदला जाएगा।