राजधानी भोपाल में भेल की 500 फीट पाइपलाइन चोरी, सुरक्षा में 5 गार्ड तैनात, नशेड़ियों की मानी जा रही करतूत

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
राजधानी भोपाल में भेल की 500 फीट पाइपलाइन चोरी, सुरक्षा में 5 गार्ड तैनात, नशेड़ियों की मानी जा रही करतूत

BHOPAL. राजधानी भोपाल में बीएचईएल यानी भेल की 500 फीट पाइपलाइन चोरी है। नापतौल विभाग के दफ्तर के पास गायत्री मंदिर के सामने भेल की 450 एमएम व्यास की पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए 5 सेक्युरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। राजधानी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पाइपलाइन को चोरी होने से बचाने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।



नशेड़ियों की करतूत



बताया जा रहा है कि नशेड़ियों ने 10 नवंबर से 19 नवंबर के बीच पाइपलाइन के पास से गुजरने वाली दूसरी लाइन फोड़कर 500 फीट लंबे पाइप चुरा लिए थे। यहां तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड में 3 पूर्व सैनिक और 2 सिविल गार्ड शामिल हैं। इनके लिए भेल प्रबंधन सुरक्षा कंपनी को हर महीने करीब एक लाख रुपए अदा कर रहा है।



सुरक्षा में तैनात गार्डों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं



जानकारी के अनुसार पांचों गार्ड तीन शिफ्ट शाम 4-12, रात 12-8 और सुबह 8-4 बजे तक ड्यूटी करते हैं। पूर्व सैनिकों को 25-25 हजार और सिविल गार्ड को 12-12 हजार रुपए महीना दिया जा रहा है। लेकिन उनके लिए न ही बैठने की व्यवस्था की गई  है और न ही ठंड और धूप से बचने के लिए  शेड बनाया गया है। अभी सर्दियों की रात में भी उन्हें पत्थरों पर बैठकर ही ड्यूटी करनी पड़ रही है।



ये खबर भी पढ़िए...



मध्यप्रदेश में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड सबसे ज्यादा सर्द, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी



500 फीट की कॉस्ट आयरन



इस मामले में भेल प्रबंधन ने कहा कि 500 फीट की कॉस्ट आयरन (सीआई) लाइन नशेड़ियों ने चुराई थी। एमपी नगर पुलिस ने इन्हें पकड़ भी लिया, लेकिन रिकवर कुछ नहीं हुआ। इस वजह से केवल एक ही लाइन से भेल क्वाटर्स, बाजारों और फैक्ट्री में पानी सप्लाई हो रहा है।



अब 40 लाख में बिछाएंगे डीआई लाइन



भेल प्रबंधन ने कहा कि चोरी हो चुकी 500 फीट सीआई लाइन की जगह अब डक्टाइल आयरन (डीआई) लाइन बिछाई जाएगी। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2 और स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां लाइन खुले में है। इन स्थानों पर भी पुरानी लाइन को बदला जाएगा। 


Theft Bhopal MP News भोपाल में पाइपलाइन की सुरक्षा में लगाए 5 गार्ड भोपाल में नशेड़ियों ने चुराई पाइपलाइन भोपाल में भेल की पाइपलाइन चोरी एमपी न्यूज भोपाल में चोरी 5 guards deployed  security pipeline Bhopal drug addicts stole pipeline Bhopal theft BHEL pipeline Bhopal
Advertisment<>